आरबीआई पॉलीसी के पहले और ओमीक्रॉन की चिंता कुछ कम होने के साथ ही 7 दिसंबर को बुल्स एक बार फिर एक्शन में दिखे और बाजार में दो दिनों की गिरावट को लगाम लगती दिखी।। कल के कारोबार में चौतरफा खरीदारी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। कल के कारोबार में Sensex 886.51 बढ़कर 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 264.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,176.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी पार्टी थी जिसके चलते निफ्टी मिड और स्मॉलकैप भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए थे।