Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,025.77 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,874.83 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,289.66 फिर 17,402.63 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 8:38 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
राजेश पालवीय को लगता है कि इंडेक्स आने वाले कारोबारी सत्रों में भारी उतार-चढ़ाव और मिले-जुले रुझान के साथ 17,600 -16,800 के बड़े रेंज में कंसोलीडेट होता दिखेगा।

आरबीआई पॉलीसी के पहले और ओमीक्रॉन की चिंता कुछ कम होने के साथ ही 7 दिसंबर को बुल्स एक बार फिर एक्शन में दिखे और बाजार में दो दिनों की गिरावट को लगाम लगती दिखी।। कल के कारोबार में चौतरफा खरीदारी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। कल के कारोबार में Sensex 886.51 बढ़कर 57,633.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 264.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,176.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी पार्टी थी जिसके चलते निफ्टी मिड और स्मॉलकैप भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए थे।

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि डेली प्राइस एक्शन ने हायर हाई -लो बनाते हुए अच्छा बुलिश कैंडल बना लिया है जो बाजार में पॉजिटिव रुझान का संकेत है। ये खरीदारी 16,800-16,900 के मल्टिपल सपोर्ट जोन के साथ पिछले 3-4 कारोबारी सत्रों से देखने को मिल रही है। नियर टर्म में 16,800-16,900 पर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट भी नजर आ रहा है।

FabIndia आईपीओ लाने की तैयारी में, जुटाएगी 3,770 करोड़ रुपये

राजेश पालवीय ने आगे कहा कि निफ्टी में 17,250 के ऊपर की कोई टिकाऊ गति इसको आगे की ओर 17,400-17,500 की तरफ ले जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17,100 के नीचे फिसलता है जो फिर इसमें 17,000-16,800 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी 20,50 और 100-day SMA के नीचे ट्रेड कर रहा है जो इसमें नियर टर्म में कमजोरी के रुझान की ओर संकेत कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें