Nifty Trend : निफ्टी 50 में मजबूत गैप-अप ओपनिंग के बाद एक अच्छी रैली देखने को मिली और 11 अप्रैल को यह 1.92 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए यूएस टैरिफ में 90-दिन के विराम से बाजार को सपोर्ट मिला था। इसके अलावा, शुक्रवार को बाद में यूएस राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मोबाइल फोन,कंप्यूटर, तकनीकी उपकरणों और कलपुर्जों को टैरिफ से बाहर रखने का निर्णय भी बाजार को सपोर्ट कर सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,900-23,000 के जोन में (20-डे और 50-डे ईएमए) तत्काल रेजिस्टेंस होने की संभावना है। अगर निफ्टी इस जोन को पार कर जाता है,तो यह 7 अप्रैल से बने बड़े बियरिश गैप को बंद कर सकता है। इस स्तर से ऊपर,जाने पर निफ्टी के लिए 23,200-23,400 को जोन में एक बड़ा रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 22,700 पर पहला सपोर्ट है उसके बाद 22,550 पर अगला सपोर्ट है।
