Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18584 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18570 और 18548 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18628 फिर 18641 और 18663 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44074 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44029 और 43955 पर स्थित हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 7:54 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:05 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 700.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1195.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 5 जून यानी कल के कारोबार में भी बाजार में कंसोलीडेशन के बीच खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, चुनिंदा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत ने भी बाजार को मदद दी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 62787 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 60 अंक चढ़कर 18594 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक मंदी वाले कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। इसने पिछले तीन लगातार सत्रों के लोअर हाई को नकार दिया। उधर छोटे-मझोले शेयरों की तेजी कर भी जारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.14 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.36 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से, यह पैटर्न ऊपरी स्तरों पर बाजार में कमजोरी आने की ओर संकेत करता है। 18600-18700 का ऊपरी स्तर अब तक एक बड़े प्रतिरोध स्तर के रूप में काम कर रहा है। उनका कहना है कि रेंजबाउंड एक्शन के साथ निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। मौजूदा कंसोलीडेशन का दौर अगले 1-2 सत्रों तक जारी रह सकता है। इस दौरान निफ्टी 18700-18500 के ऊपरी और निचले छोर के बीच घूमता रह सकता है। अगर निफ्टी 18700-18800 के ऊपर जा कर मजबूती दिखाता है तो फिर शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी आ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI) और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें