Trade setup: 5 जून यानी कल के कारोबार में भी बाजार में कंसोलीडेशन के बीच खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, चुनिंदा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत ने भी बाजार को मदद दी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 62787 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 60 अंक चढ़कर 18594 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक मंदी वाले कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। इसने पिछले तीन लगातार सत्रों के लोअर हाई को नकार दिया। उधर छोटे-मझोले शेयरों की तेजी कर भी जारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.14 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.36 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।