Get App

Market today : 25300 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग खोलेगी 25500-25600 की तरफ जाने का रास्ता

Nifty trend :मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। यदि निफ्टी 25,300 से ऊपर निर्णायक रूप से बंद होता है, तो 25,500-25,600 के स्तर को छूने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब निफ्टी के लिए 25,200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जिसके बाद 25,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 8:32 AM
Market today : 25300 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग खोलेगी 25500-25600 की तरफ जाने का रास्ता
Share market news : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 3 सितंबर को बढ़कर 1.2 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.18 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Trade setup : कल बेंचमार्क इंडेक्स ने एक दायरेबद्ध कारोबारी सत्र में सपाट नोट पर क्लोजिंग की। निफ्टी ने 3 सितंबर को लगातार 14वें दिन अपनी तेजी की यात्रा जारी रखी। इंडेक्स ने 1.2 अंकों की मामूली बढ़त के साथ एक नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे भी कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। अगर नफ्टी इंडेक्स 25,300 से ऊपर निर्णायक क्लोजिंग देता है तो 25,500-25,600 के स्तर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 25,200 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 25,000 पर अगला अहम सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें