06 अक्टूबर को भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार कल बढ़त के साथ खुले थे और कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। कल सेंसेक्स 156.63 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,222.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 17,331.80 के स्तर पर बंद हुआ।