Get App

Trade Spotlight | प्राज इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज ने अब तक कराई जोरदार कमाई, अब इनमें क्या करें

Praj Industries ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है जो इस स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2022 पर 11:17 AM
Trade Spotlight | प्राज इंडस्ट्रीज, भारत फोर्ज ने  अब तक कराई जोरदार कमाई, अब इनमें क्या करें
Persistent Systems में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,552.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

06 अक्टूबर को भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार कल बढ़त के साथ खुले थे और कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। कल सेंसेक्स 156.63 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,222.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 17,331.80 के स्तर पर बंद हुआ।

कल के कारोबार में एफएमसीजी और फार्मा में हल्की गिरावट देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

कल के कारोबार में Praj Industries, Bharat Forge, Persistent Systems में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। Persistent Systems में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,552.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं Bharat Forge में 8 फीसदी की तेजी के साथ 764 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Praj Industries 7 फीसदी चढ़कर 444 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आइए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान से जानते है कि आज इन शेयरों पर क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें