Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : एजिस लॉजिस्टिक्स, बीएचईएल और असाही इंडिया ग्लास में अब क्या हो रणनीति?

Trade Spotlight: बैंक निफ्टी 45000 अंक पर कायम रहने में कामयाब रहा। लेकिन 150 अंक गिरकर 45152 पर आ गया। जबकि निफ्टी आईटी 100 अंक से ज्यादा बढ़कर 29842 पर बंद हुआ। ये 8 मार्च के बाद का इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में एजिस लॉजिस्टिक्स, बीएचईएल और असाही इंडिया ग्लास शामिल हैं। एजिस लॉजिस्टिक्स 7.6 फीसदी बढ़कर 353 रुपये पर बंद हुआ था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 06, 2023 पर 10:16 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : एजिस लॉजिस्टिक्स, बीएचईएल और असाही इंडिया ग्लास में अब क्या हो रणनीति?
बीएचईएल एक अच्छे अपट्रेंड में है। इसका डेली आरएसआई (relative strength index) लगातार 50 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है जो तेजी का संकेत है

Trade Spotlight: ताजा रिकॉर्ड हाई और छह दिनों की तेजी के बाद इक्विटी बाजारों में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। 5 जुलाई के कारोबारी सत्र में बाजार सपाट बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। बीएसई सेंसेक्स 33 अंक गिरकर 65446 पर और निफ्टी 10 अंक बढ़कर 19399 पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में दैनिक चार्ट पर इनसाइड बार जैसा पैटर्न बना। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

बैंक निफ्टी 45000 अंक पर कायम रहने में कामयाब रहा। लेकिन 150 अंक गिरकर 45152 पर आ गया। जबकि निफ्टी आईटी 100 अंक से ज्यादा बढ़कर 29842 पर बंद हुआ। ये 8 मार्च के बाद का इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है।

ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में एजिस लॉजिस्टिक्स, बीएचईएल और असाही इंडिया ग्लास शामिल हैं। एजिस लॉजिस्टिक्स 7.6 फीसदी बढ़कर 353 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद स्टॉक एक ही सत्र में 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 351 रुपये) के साथ-साथ 200-डे ईएमए (338 रुपये) के ऊपर बंद हुआ था।

बीएचईएल में भी डेली टाइम फ्रेम पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिशे कैंडलस्टिक पैटर्न बनते दिखा था। कल ये स्टॉक 7 फीसदी उछलकर 93 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें