Trade Spotlight : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 3 अगस्त को भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली। जिसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स नीचे फिसलकर 19300 के करीब पहुंच गया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में आई रिकवरी के चलते ये 19300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब निफ्टी के लिए 19300 के आसपास तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि किसी तेजी की स्थिति में 19400 पर पहला रजिस्टेंस होगा। इसके बाद 19500-19600 पर इसके लिए अगले रजिस्टेंस हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स कल 145 अंकों की गिरावट के साथ 19382 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने अपर और लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसे हाई वेव जैसा पैटर्न माना जा सकता है।
