Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : डिक्सन टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प और आईडीबीआई बैंक में अब क्या करें?

Trade Spotlight : कल के कारोबारी सत्र में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प और आईडीबीआई बैंक में जोरदार एक्शन देखने को मिला। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने पिछले आठ सत्रों के कंसोलीडेशन के बाद एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है और 21-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ है। स्टॉक कल 7.6 फीसदी चढ़कर 4,443.35 रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2023 पर 10:19 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : डिक्सन टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प और आईडीबीआई बैंक में अब क्या करें?
Trade Spotlight : पिछले कारोबारी सत्र में आईडीबीआई बैंक ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश एनगल्फिंग जैसा पैटर्न बनाया। ये स्टॉक में तेजी आने का संकेत है

Trade Spotlight : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 3 अगस्त को भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली। जिसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स नीचे फिसलकर 19300 के करीब पहुंच गया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में आई रिकवरी के चलते ये 19300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। अब निफ्टी के लिए 19300 के आसपास तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि किसी तेजी की स्थिति में 19400 पर पहला रजिस्टेंस होगा। इसके बाद 19500-19600 पर इसके लिए अगले रजिस्टेंस हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स कल 145 अंकों की गिरावट के साथ 19382 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने अपर और लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसे हाई वेव जैसा पैटर्न माना जा सकता है।

बीएसई सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65241 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने क्रमशः 0.25 फीसदी और 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया।

बैंक निफ्टी को भी 44500 अंक पर अच्छा सपोर्ट मिला। लेकिन आने वाले सत्र में यह सपोर्ट कायम रह पाएगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। बैंक निफ्टी कल 482 अंक गिरकर 44513 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी फिर से 30000 अंक से नीचे चला गया। कल ये 70 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 29971 पर बंद हुआ है।

कल के कारोबारी सत्र में डिक्सन टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प और आईडीबीआई बैंक में जोरदार एक्शन देखने को मिला। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने पिछले आठ सत्रों के कंसोलीडेशन के बाद एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है और 21-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बंद हुआ है। स्टॉक कल 7.6 फीसदी चढ़कर 4,443.35 रुपये पर पहुंच गया। इसने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें