Trade Spotlight: हमें 12 अप्रैल को बाजार में 8वां पॉजिटिव दिन देखने को मिला। कल के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स पिछले 7 हफ्तों के हाई पर बंद हुए। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर कल के कारोबार में बाजार में तेजी रही। बाजार की नजर कल मार्च महीने के रिटेल महंगाई आंकड़ों पर भी थी। बाजार बंद होने के बाद आए रिटेल महंगाई आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई फरवरी के 6.44 फीसदी से घटकर 5.66 फीसदी पर आ गई है। सेंसेक्स कल 235 अंकों की बढ़त के साथ 60393 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17812 के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में NSE पर हर दो गिरने वाले शेयर पर 3 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।