Get App

Trade Spotlight : लक्ष्मी ऑर्गेनिक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में अब क्या करें?

Trade Spotlight : कल के कारोबारी सत्र में लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज कल लगभग चार महीने के कंसोलीडेशन से बाहर आया था और 8.4 फीसदी बढ़कर 285.85 रुपये पर बंद हुआ था। इसने वॉल्यूम में कई गुना उछाल के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 11:29 AM
Trade Spotlight : लक्ष्मी ऑर्गेनिक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में अब क्या करें?
Trade Spotlight : एंजेल वन में अभी और तेजी की संभावना दिख रही है। अगर स्टॉक 1820 रुपये से ऊपर एक डेली कैंडल क्लोजिंग देने में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें 2100 रुपये और उसके आगे भी जाता दिख सकता है

Trade Spotlight : 28 अगस्त को बाजार में पिछले 2 दिनों से चल रही गिरावट थमती नजर आई। बाजार हल्की बढ़त के साथ 19200-19250 के जोन में घूमता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में 19200-19250 का स्तर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो फिर इसमें और गिरावट आएगी और ये 19000 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 19400 के स्तर पर बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 19600 का स्तर देखने को मिल सकता है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 40 अंक चढ़कर 19306 पर बंद हुआ था। डेली स्केल पर इसने डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 110 अंक उछलकर 64997 पर पहुंच गया था। कल के कारोबारी सत्रों में छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.5 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

बैंक निफ्टी ने सोमवार 28 अगस्त की तेजी में अहम भूमिका निभाई थी। ये 263 अंक बढ़कर 44495 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी का प्रदर्शन कमजोर रहा था और यह 141 अंक गिरकर 30774 पर पहुंच गया था।

कल के कारोबारी सत्र में लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज कल लगभग चार महीने के कंसोलीडेशन से बाहर आया था और 8.4 फीसदी बढ़कर 285.85 रुपये पर बंद हुआ था। इसने वॉल्यूम में कई गुना उछाल के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें