Trade Spotlight : 28 अगस्त को बाजार में पिछले 2 दिनों से चल रही गिरावट थमती नजर आई। बाजार हल्की बढ़त के साथ 19200-19250 के जोन में घूमता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में 19200-19250 का स्तर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो फिर इसमें और गिरावट आएगी और ये 19000 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 19400 के स्तर पर बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 19600 का स्तर देखने को मिल सकता है।