Get App

Trade Spotlight: एम एंड एम फिन सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्ट्राल में अब क्या करें?

Trade Spotlight:आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने से बाजार में जोश आ गया। इसके चलते ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और ऑयल-गैस शेयरों से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। BSE Sensex 143 अंकों की बढ़त के साथ 59832 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ 17599 के स्तर पर बंद हुआ था। 6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 10, 2023 पर 11:17 AM
Trade Spotlight: एम एंड एम फिन सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्ट्राल में अब क्या करें?
6 अप्रैल को एम एंड एम फिन सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्ट्राल में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एम एंड एम फिन सर्विसेज 5 फीसदी की बढ़त के साथ 252 रुपए पर बंद हुआ था

Trade Spotlight:अप्रैल सिरीज में बाजार में अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। इस सीरीज में बाजार में लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार 6 अप्रैल को निफ्टी 17600 का स्तर छूता दिखा। इसके साथ ही निफ्टी ने पिछले 7 दिनों की अपनी सारी गिरावट की भरपाई भी कर ली। आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने से बाजार में जोश आ गया। इसके चलते ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और ऑयल-गैस शेयरों से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। BSE Sensex 143 अंकों की बढ़त के साथ 59832 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ 17599 के स्तर पर बंद हुआ था।

6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। NSE पर हर एक गिरने वाले शेयर पर 2 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

पिछले कारोबारी दिन यानी 6 अप्रैल को एम एंड एम फिन सर्विसेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्ट्राल में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एम एंड एम फिन सर्विसेज 5 फीसदी की बढ़त के साथ 252 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1125 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह एस्ट्राल 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1399 को स्तर पर बंद हुआ था।

आइए जानते हैं अब इन शेयरों पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें