Trade Spotlight:अप्रैल सिरीज में बाजार में अच्छी शुरुआत देखने को मिली है। इस सीरीज में बाजार में लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली है। गुरुवार 6 अप्रैल को निफ्टी 17600 का स्तर छूता दिखा। इसके साथ ही निफ्टी ने पिछले 7 दिनों की अपनी सारी गिरावट की भरपाई भी कर ली। आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने से बाजार में जोश आ गया। इसके चलते ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और ऑयल-गैस शेयरों से बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। BSE Sensex 143 अंकों की बढ़त के साथ 59832 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ 17599 के स्तर पर बंद हुआ था।
