Get App

Trade Spotlight : आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर और पीरामल फार्मा में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : पीरामल फार्मा ने पिछले लगातार 11 कारोबारी सत्रों से दिख रहे लोअर हाईज फॉर्मेशन को नकार दिया है और मंगलवार को इस स्टॉक में गैप अप ओपनिंग देखने को मिली थी। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर ने बड़े करेक्शन के बाद कई ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न देखे हैं और आखिरकार मंगलवार को इसमें भी तेजी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 11:49 AM
Trade Spotlight : आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर और पीरामल फार्मा में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?
Trade Spotlight : पीरामल फार्मा डेली चार्ट पर 120 रुपये के हालिया सपोर्ट स्तर से काफी नीचे गिर गया है। वीकली चार्ट के मुताबिक इसमें पॉजिटिव रुझान बना हुआ है

Trade Spotlight : 19 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 72,012 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 238 अंक फिसलकर 21,817 पर आ गया। इसके चलते निफ्टी ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्श में 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी।

कल जिन शेयरों में बाजार के रुझान के विपरीत ट्रेंड देखने को मिला उसमें आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया, रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर और पीरामल फार्मा शामिल हैं। आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया मंगलवार को 3.5 प्रतिशत बढ़कर 551.50 रुपये पर पहुंच गया और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। पिछले आठ सत्रों में लगातार गिरावट के बाद स्टॉक ने लगातार चौथे सत्र में हायर हाई और हायर लो के गठन के साथ उच्च स्तर पर कारोबार किया और 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर चढ़ गया।

रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर ने बड़े करेक्शन के बाद कई ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न देखे हैं और आखिरकार मंगलवार को इसमें तेजी आई। स्टॉक 4.5 प्रतिशत चढ़कर 1,178 रुपये पर पहुंच गया और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

पीरामल फार्मा ने भी पिछले लगातार 11 कारोबारी सत्रों से दिख रहे लोअर हाईज फॉर्मेशन को नकार दिया है और मंगलवार को इस स्टॉक में गैप अप ओपनिंग देखने को मिली थी। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। ये ऊपरी स्तरों पर बिकवाली के दबाव का संकेत है। स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 120 रुपए पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें