Trade Spotlight : 19 मार्च को बीएसई सेंसेक्स 736 अंक गिरकर 72,012 पर आ गया था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 238 अंक फिसलकर 21,817 पर आ गया। इसके चलते निफ्टी ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्श में 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी।