Trade Spotlight : 14 फरवरी को दिन के निचले स्तर से स्मार्ट रिकवरी के बाद बाजार 21,850 के अपने अहम रजिस्टेंस के करीब पहुंच गया। अगर निफ्टी इसके ऊपर बंद होने और टिके रहने में कामयाब रहता है तो 22,000 अंको का मनोवैज्ञानिक स्तर संभव हो सकता है। अगर ये स्तर भी पार हो जाता है तो निफ्टी 22,126 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 21,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
