Trade Spotlight : 6 दिसंबर को, निफ्टी 50 इंडेक्स 83 अंक चढ़कर 20,938 पर बंद हुए और बीएसई सेंसेक्स 358 अंक बढ़कर 69,654 पर बंद हुई। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों में 0.25 फीसदी और 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कल ब्रॉडर मार्केट और बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में बेहतर कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा पावर कंपनी, आईआरसीटीसी और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल रहे।
