Get App

Trade Spotlight : यूको बैंक, त्रिवेणी टर्बाइन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में अब क्या करें?

Trade Spotlight : पिछले कारोबारी दिन ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में यूको बैंक, त्रिवेणी टर्बाइन और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम शामिल हैं। यूको बैंक कई सालों के हाई पर जाता दिखा था। पिछले शुक्रवार को ये स्टॉक काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ 8.75 फीसदी की बढ़त लेकर 40.40 रुपये पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 9:41 AM
Trade Spotlight : यूको बैंक, त्रिवेणी टर्बाइन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में अब क्या करें?
Trade Spotlight : त्रिवेणी टर्बाइन में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट देखने को मिला था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। स्टॉक 8.7 फीसदी बढ़कर 433 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ था

Trade Spotlight : बाजार में 15 सितंबर को नया क्लोजिंग हाई देखने को मिला था। सितंबर सीरीज की शुरुआत के बाद से इसमें लगभग 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि रैली के दूसरे चरण के शुरू होने के पहले निफ्टी में हमें एक कंसेलीडेशन देखने को मिल सकता है। इसके बाद निफ्टी 20500-20600 की ओर जाता दिख सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि निफ्टी आने वाले दिनों में 20000-19900 के सपोर्ट को बनाए रखे। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 89 अंक चढ़कर 20192 पर और बीएसई सेंसेक्स 320 अंक उछलकर 67839 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी और 0.4 फीसदी बढ़े थे।

दूसरे अहम सेक्टरों में भी अच्छी तेजी आई थी। बैंक निफ्टी 231 अंक बढ़कर 46232 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी 310 अंक उछलकर 33355 पर पहुंच गया था। ऐसा लगता है कि यह पिछले साल 18 अप्रैल को बने शॉर्ट गैप डाउन एरिया को भरने के लिए तैयार है।

पिछले कारोबारी दिन ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में यूको बैंक, त्रिवेणी टर्बाइन और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम शामिल हैं। यूको बैंक कई सालों के हाई पर जाता दिखा था। पिछले शुक्रवार को ये स्टॉक काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ 8.75 फीसदी की बढ़त लेकर 40.40 रुपये पर बंद हुआ था।

त्रिवेणी टर्बाइन में भी डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट देखने को मिला था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। स्टॉक 8.7 फीसदी बढ़कर 433 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुआ था। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी औसत से ज्यादा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें