Trade Spotlight : बाजार में 15 सितंबर को नया क्लोजिंग हाई देखने को मिला था। सितंबर सीरीज की शुरुआत के बाद से इसमें लगभग 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि रैली के दूसरे चरण के शुरू होने के पहले निफ्टी में हमें एक कंसेलीडेशन देखने को मिल सकता है। इसके बाद निफ्टी 20500-20600 की ओर जाता दिख सकता है। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि निफ्टी आने वाले दिनों में 20000-19900 के सपोर्ट को बनाए रखे। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 89 अंक चढ़कर 20192 पर और बीएसई सेंसेक्स 320 अंक उछलकर 67839 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी और 0.4 फीसदी बढ़े थे।