पिछले हफ्ते 17550 के आसपास मजबूत बेस बनाने के बाद बाजार दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है। इस हफ्ते के शुरुआत से ही सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। अप्रैल डेरीवेटिव्स के एक्सपायरी के दिन 27 अप्रैल को निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17,900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल (27 अप्रैल) करीब 350 अंकों की बढ़त के साथ 60649 के स्तर पर बंद हुआ है। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने के मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमश: 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
