Get App

Trade Spotlight: विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में अब क्या करें?

बाजार में अस्थिरता भी कम होती दिखी है। वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX 11.65 के स्तर से 1.95 फीसदी गिरकर 11.43 के स्तर पर आता दिखा। ये 30 दिसंबर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि India VIX अगले तीस दिनों के लिए निफ्टी 50 में संभावित वोलैटिलिटी को मापता है। कल के कारोबार में विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में जोरदार तेजी देखने को मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 11:44 AM
Trade Spotlight: विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में अब क्या करें?
BSE के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 521 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक में कल लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली थी

पिछले हफ्ते 17550 के आसपास मजबूत बेस बनाने के बाद बाजार दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है। इस हफ्ते के शुरुआत से ही सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। अप्रैल डेरीवेटिव्स के एक्सपायरी के दिन 27 अप्रैल को निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17,900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल (27 अप्रैल) करीब 350 अंकों की बढ़त के साथ 60649 के स्तर पर बंद हुआ है। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने के मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमश: 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

कल बाजार में अस्थिरता भी कम होती दिखी है। वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India VIX 11.65 के स्तर से 1.95 फीसदी गिरकर 11.43 के स्तर पर आता दिखा। ये 30 दिसंबर, 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि India VIX अगले तीस दिनों के लिए निफ्टी 50 में संभावित वोलैटिलिटी को मापता है।

कल के कारोबार में विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, बीएसई और पूनावाला फिनकॉर्प में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। विजया डायग्नोस्टिक सेंटर NSE पर करीब 10 की फीसदी बढ़त के साथ 386.6 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं BSE के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 521 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक में कल लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली थी। इसी तरह पूना फिनकॉर्प 3.7 फीसदी की बढ़त के साथ 319 रुपये पर बंद हुआ था।

आइये देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें