Get App

Trade Spotlight: ग्लेनमार्क फार्मा, बॉयोकॉन और एलटीआई माइंड ट्री में अब क्या करें?

कल के कारोबार में Glenmark Pharma फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर साबित हुआ। यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ 440 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर bullish Engulfing candlestick pattern बनाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 10:48 AM
Trade Spotlight: ग्लेनमार्क फार्मा, बॉयोकॉन और एलटीआई माइंड ट्री में अब क्या करें?
एलटीआई माइंडट्री में निचले लेवल से वॉल्यूम और भाव दोनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस स्टॉक में बुलिश रिवर्सल पैटर्न बना हुआ है

21 दिसंबर को बाजार मे बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी में कल 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मंदी का डर और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बाजार पर निगेटिव असर दिखाया। सेंसेक्स कल 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61067 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी करीब 190 अंकों की गिरावट के साथ 18199 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था जो इस बात का संकेत है कि दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हो रही है।

कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी इसी तरह का ट्रेंड देखने को मिला था। Nifty Midcap 100 इंडेक्स कल 1.6 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Nifty Smallcap 100 इंडेक्स 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वोलैटिलिटी में भी कल बढ़त आई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 12.93 फीसदी की बढ़त के साथ 15.56 के स्तर पर पहुंच गया जो बुल्स के लिए परेशानी की बात है।

कल के कारोबार में Glenmark Pharma फ्यूचर और ऑप्शन सेगमेंट का टॉप गेनर साबित हुआ। यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की बढ़त के साथ 440 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर bullish Engulfing candlestick pattern बनाया था। इसमें भारी वॉल्यूम भी देखने को मिला था।

Biocon भी कल 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 271 पर बंद हुआ था। इसने भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लंबा बुलिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसमें मॉर्निंग स्टार जैसा पैटर्न भी बनता दिखा था। जो इस स्टॉक में तेजी आने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें