21 दिसंबर को बाजार मे बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी में कल 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मंदी का डर और दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बाजार पर निगेटिव असर दिखाया। सेंसेक्स कल 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 61067 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी करीब 190 अंकों की गिरावट के साथ 18199 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था जो इस बात का संकेत है कि दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हो रही है।