Get App

Trade Spotlight: गुजरात गैस, मुथूट फाइनेंस और सोभा ने कराई खूब कमाई, अभी बनें रहें या अब निकलें?

शोभा के शेयरों में भी कल 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। यह 652 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 11:06 AM
Trade Spotlight: गुजरात गैस, मुथूट फाइनेंस और सोभा ने कराई खूब कमाई, अभी बनें रहें या अब निकलें?
मुथूट फाइनेंस में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1120 रुपये पर बंद हुआ था

एक दिन के कंसोलीडेशन के बाद बाजार में कल अच्छी तेजी देखने को मिली। आखिरी घंटे में आई जोरदार खरीदारी के दम पर सेंसेक्स रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। महंगाई में गिरावट आने और एशियाई बाजारों की तेजी के बीच कल भारतीय बाजारों में भी हरियाली रही। निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18400 के ऊपर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। जबकि सेंसेक्स करीब 250 अंक बढ़कर 61873 पर बंद हुआ। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती रही। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ था। जबकि निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि कल बाजार में वोलैटिलिटी कम होती नजर आई थी। फियर इंडेक्स, इंडिया विक्स 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 14.60 पर आता नजर आया था।

कल के कारोबार में गुजरात गैस में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। यह स्टॉक वायदा कारोबार का टॉप गेनर रहा था। कल ये 6 फीसदी की बढ़त के साथ 513.40 रुपये पर बंद हुआ था। इसी तरह मुथूट फाइनेंस में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1120 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनता नजर आया था।

Hot Stocks: 2-3 हफ्तों में ही चाहिए डबल डिजिट रिटर्न तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

शोभा के शेयरों में भी कल 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। यह 652 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक अच्छा बुलिश कैंडल बनाया था। इसके अलावा इस स्टॉक में कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन दिखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें