Get App

Trade Spotlight: KIMS,फोर्टिस हेल्थ और अंबुजा सीमेंट में हुई जोरदार कमाई, अभी होल्ड करें या निकलें?

कल के कारोबार में Ambuja Cements भी फोकस में रहा। ये स्टॉक कल 4 फीसदी की बढ़त के साथ 580 के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 10:43 AM
Trade Spotlight: KIMS,फोर्टिस हेल्थ और अंबुजा सीमेंट में हुई जोरदार कमाई, अभी होल्ड करें या निकलें?
Ambuja Cements फोकस में रहा। ये स्टॉक कल 4 फीसदी की बढ़त के साथ 580 के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया

पिछले शुक्रवार की जोरदार रैली के बाद सोमवार यानी कल के कारोबार में बाजार में वोलैटिलिटी रही और ये लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स कल 170 अंकों की गिरावट के साथ 61624 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 18329 के स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल मार्केट ब्रेड्थ कमजोर रहा था। कल हर 900 बढ़ने वाले शेयरों पर 1117 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। काल बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ती दिखी थी। फीयर इंडेक्स India VIX 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 14.91 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन ये अभी भी अनुकूल स्थिति में है।

कल के कारोबार में KIMS Hospitals,Fortis Healthcare और Ambuja Cements में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था। KIMS या कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कल के कारोबार में करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 1576 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया था।

Fortis Healthcare में भी कल करीब 8 फीसदी की रैली आई थी और ये 304 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने कल डेली चार्ट पर हाई वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक कल सितंबर 22 के पिछले बहुत बड़े बियरिश कैंडल के मीडियन के ऊपर बंद हुआ।

कल के कारोबार में Ambuja Cements भी फोकस में रहा। ये स्टॉक कल 4 फीसदी की बढ़त के साथ 580 के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है GEPL Capital के विज्ञान सावंत की ट्रेडिंग रणनीति।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें