Get App

Trade Spotlight: ओबेरॉय रियल्टी,जिंदल स्टील एंड पावर और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में आज क्या करें?

कल के कारोबार में Oberoi Realty,Jindal Steel & Power और Equitas Small Finance Bank में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ओबेरॉय रियल्टी कल 2 फीसदी की बढ़त के साथ 924 रुपए के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2022 पर 8:42 AM
Trade Spotlight: ओबेरॉय रियल्टी,जिंदल स्टील एंड पावर और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में आज क्या करें?
जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर भी कल 4 फीसदी की तेजी लेकर 535.75 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल 29 अप्रैल के बाद की सबसे हाइएस्ट क्लोजिंग है

दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की मजबूत पकड़ बनी हुई है। कल के कारोबार में इक्विटी मार्केट के अहम इंडेक्स नया रिकॉर्ड हाई लगाते नजर आए। ग्लोबल बाजारों की मजबूती से भारतीय बाजारों में भी तेजी आई है। इसके अलावा FIIs की तरफ से हो रही खरीदारी और यूएस बॉन्ड ईल्ड में गिरावट से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। कल इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 63000 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल 400 अंकों के उछाल के साथ 63100 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंकों की बढ़त के साथ 18758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने लगातार 6वें दिन हायर हाई फॉर्मेशन बनाते हुए कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।

कल की तेजी में ब्रॉडर मार्केट ने भी अच्छी भागीदारी की थी। मार्केट ब्रेड्थ कल पॉजिटिव रही थी। यानी गिरने वाले शेयरों की तुलना में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा थी। NSE पर कल हर 766 गिरने वाले शेयरों पर 1223 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे। दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट के सौरभ मुखर्जी को पीएसयू बैंक स्टॉक्स अच्छे नहीं लग रहे, जानिए क्या है वजह

कल के कारोबार में Oberoi Realty,Jindal Steel & Power और Equitas Small Finance Bank में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ओबेरॉय रियल्टी कल 2 फीसदी की बढ़त के साथ 924 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक पिछले लगातार 4 कारोबारी सत्रों से हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है। इस स्टॉक में डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट भी देखने को मिला है। ये इस स्टॉक में पॉजिटिव मूड कायम रहने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें