दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की मजबूत पकड़ बनी हुई है। कल के कारोबार में इक्विटी मार्केट के अहम इंडेक्स नया रिकॉर्ड हाई लगाते नजर आए। ग्लोबल बाजारों की मजबूती से भारतीय बाजारों में भी तेजी आई है। इसके अलावा FIIs की तरफ से हो रही खरीदारी और यूएस बॉन्ड ईल्ड में गिरावट से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। कल इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 63000 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स कल 400 अंकों के उछाल के साथ 63100 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंकों की बढ़त के साथ 18758 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने लगातार 6वें दिन हायर हाई फॉर्मेशन बनाते हुए कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।