Get App

Trading picks: रिलायंस इंडस्ट्रीज में जल्द देखने को मिल सकता है 1600 रुपए का स्तर, SBI में भी है दम - श्रीकांत चौहान

Market Mood: श्रीकांत चौहान का कहना है कि जब तक निफ्टी 25500 से नीचे नहीं जाता तब हमें लॉन्ग बने रहना चाहिए। जो भी लॉन्ग पोजीशन हो उसे राइट करने की सलाह होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस समय हमें लार्ज कैप शेयरों में एक्टिविटी देखने को मिल रही है। रिलायंस के शेयरों में यहां से कम से कम 1600 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 3:11 PM
Trading picks: रिलायंस इंडस्ट्रीज में जल्द देखने को मिल सकता है 1600 रुपए का स्तर, SBI में भी है दम - श्रीकांत चौहान
Stock market : श्रीकांत चौहान का कहना है कि जब तक निफ्टी 25500 से नीचे नहीं जाता तब हमें लॉन्ग बने रहना चाहिए

Trading pics : मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज ( Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में आज काफी सरप्राइजिंग ट्रेंड दिख रहा है। कल के दिन जिस तरह से 25500 और 25600 में कॉल राइटिंग देखने को मिली थी उसको देख कर लग रहा था कि मार्केट का 25500 के ऊपर टिकना काफी मुश्किल रहेगा। लेकिन बाजार आज काफी आराम से इस लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में यहां से कुछ शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। 25600 के ऊपर रही कॉल राइटिंग का व्यू रखना चाहिए।

कल के कारोबार पर भी नजर डालें तो 25370-80 के करीब की जो अहम रिट्रेसमेंट थी उन्हीं लेवल्स को काफी अच्छी तरह से होल्ड किया था। बाजार कल काफी गिर सकता है था लेकिन इसनें काफी अच्छे तरीके से होल्ड किया। उन्हीं लेवल्स को पकड़कर बाजार ने अच्छी वापसी की और आज हम हाई लेवल्स पर जा रहे है। लेकिन अब इस बात की संभावना है कि यहां हम कुछ शॉर्ट ट्रैप हो सकते हैं और हम मार्केट में एक बार 25800- 25850 के लेवल्स देख सकते हैं।

श्रीकांत चौहान का कहना है कि जब तक निफ्टी 25500 से नीचे नहीं जाता तब हमें लॉन्ग बने रहना चाहिए। जो भी लॉन्ग पोजीशन हो उसे राइट करने की सलाह होगी। उन्होंने आगे कहा कि इस समय हमें लार्ज कैप शेयरों में एक्टिविटी देखने को मिल रही है। रिलायंस के शेयरों में यहां से कम से कम 1600 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। स्टॉक ने काफी बड़े कंसोलीडेशन के बाद 1500 रुपए के एक अहम स्तर को पार कर लिया है। रिलायंस के शेयर में 1500 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें