Trading pics : मार्केट के टेक्निकल सेटअप पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज ( Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में आज काफी सरप्राइजिंग ट्रेंड दिख रहा है। कल के दिन जिस तरह से 25500 और 25600 में कॉल राइटिंग देखने को मिली थी उसको देख कर लग रहा था कि मार्केट का 25500 के ऊपर टिकना काफी मुश्किल रहेगा। लेकिन बाजार आज काफी आराम से इस लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में यहां से कुछ शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। 25600 के ऊपर रही कॉल राइटिंग का व्यू रखना चाहिए।
