Nifty Trading Plan :कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी में कमजोरी का रुझान कायम रहा। कल निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में क्लोजिंग बेसिस पर 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे रहा और लोअर हाई-लोअर लो स्तर के गठन का सिलसिला जारी रहा। ऐसे में भले ही निफ्टी 24,500-24,600 के रजिस्टेंस की ओर बढ़ने में कामयाब हो जाए लेकिन उन स्तरों पर टिक पाना संदिग्ध है क्योंकि बाजार अभी भी 'रैली पर बिक्री' की रणनीति पर ही काम कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स कि राय है कि 24,300 से नीचे जाने पर निफ्टी में 24,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी को निर्णायक रूप से 51,800 के स्तर को पार करने की जरूरत है। इसके ऊपर, 52,600 का लेवल संभव है। वहीं, 51,100 (या 100-डे ईएमए) - 51,000 पर इसके लिए अहम सपोर्ट है।
