Nifty Trading Plan: 9 जनवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में लगभग 0.7% की गिरावट आई। कल एक और कारोबारी सत्र में कमजोरी जारी रही। मोमेंटम इंडीकेटरें में निगेटिव रुझान और सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करने वाले इंडेक्स को देखते हुए ओवरऑल रुझान मंदी का बना हुआ है। अगर निफ्टी टूट जाता है और 23500 से नीचे बना रहता है तो उसके बाद इसके 23263 (नवंबर का निचला स्तर) और 23,000 तक गिरने की संभावना है। हालांकि,इस स्तर से ऊपर टिकने पर निफ्टी के लिए 23,700 का तत्काल लक्ष्य होगा। वहीं, बैंक निफ्टी को 50,000 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है,उसके बाद 50,500 (10-डे ईएमए) पर अगला रजिस्टेंस होगा। जबकि सपोर्ट 49,200 (पिछले दिन का निचला स्तर) पर दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 49,200 से नीचे जाता है तो फिर इसके 48,900 तक गिरने की संभावना है।