Get App

Trading Plan: निफ्टी-बैंक निफ्टी में एक्सपर्ट्स की उछाल पर बिकवाली का सलाह, जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस

Stock market : निफ्टी 50 इंडेक्स 24,700 के करीब पहुंच गया है। यह एक अहम सपोर्ट ज़ोन है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को बचाने में कामयाब नहीं रहता तो फिर इसके नीचे 24,500 की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर बाजार में उछाल आता है, तो 24,800-25,000 पर नज़र रखनी होगी। ये जोन निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 9:25 AM
Trading Plan: निफ्टी-बैंक निफ्टी में एक्सपर्ट्स की उछाल पर बिकवाली का सलाह, जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस
चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी 50 हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न के टूटने के करीब पहुंच रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए ट्रेडरों को सावधान रहने की सलाह है

Nifty Trading Plan : कल निफ्टी 50 इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,800 से नीचे बंद हुआ। इसने बेयरिश फ्लैग पैटर्न के साथ-साथ बढ़ते सपोर्ट ट्रेंडलाइन को भी तोड़ता दिया। 18 अक्टूबर को मोमेंटम इंडीकेटरों में में नकारात्मक रुझान देखने को मिला। आगे बाजार में कमजोरी आने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,700 के करीब पहुंच गया है। यह एक अहम सपोर्ट ज़ोन है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को बचाने में कामयाब नहीं रहता तो फिर इसके नीचे 24,500 की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर बाजार में उछाल आता है, तो 24,800-25,000 पर नज़र रखनी होगी। ये जोन निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है।

बैंकिंग शेयरों की बात करें तो बैंक निफ्टी के लिए 50,900 पर सपोर्ट है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो बिक्री का दबाव 50,400 तक बढ़ सकता है। जबकि ऊपर की तरफ, 51,500-52,000 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है।

गुरुवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 221 अंक या 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 24,750 पर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी 512 अंक या 1 फीसदी गिरकर 51,289 पर पहुंच गया। एनएसई पर करीब 1,907 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 584 शेयरों में तेजी आई थी।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें