Nifty Trading Plan : कल निफ्टी 50 इंडेक्स निर्णायक रूप से 24,800 से नीचे बंद हुआ। इसने बेयरिश फ्लैग पैटर्न के साथ-साथ बढ़ते सपोर्ट ट्रेंडलाइन को भी तोड़ता दिया। 18 अक्टूबर को मोमेंटम इंडीकेटरों में में नकारात्मक रुझान देखने को मिला। आगे बाजार में कमजोरी आने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,700 के करीब पहुंच गया है। यह एक अहम सपोर्ट ज़ोन है। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को बचाने में कामयाब नहीं रहता तो फिर इसके नीचे 24,500 की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर बाजार में उछाल आता है, तो 24,800-25,000 पर नज़र रखनी होगी। ये जोन निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है।
