Trading Strategy : निफ्टी ने कल 3 मार्च को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान न केवल 22,000 का सपोर्ट बनाए रखा, बल्कि क्लोजिंग बेसिस पर पिछले दिन का निचला स्तर भी बनाए रखा। बाजार जानकारों का कहना कि जब तक इंडेक्स 22,000 पर बना रहता है, तब तक इसमें 22,300-22,500 की ओर वापसी संभव है। हालांकि,अगर निफ्टी 22,000 के इस सपोर्ट से नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें 21,900-21,800 (जो लोकसभा चुनाव परिणाम वाले दिन के समापन स्तरों के साथ मेल खाता है) की ओर गिर गिरावट आ सकती। बैंक निफ्टी भी कल क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 का बचाव करता रहा,इसलिए जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक 48,500-49,000 के स्तर पर नज़र रखनी चाहिए। हालांकि,48,000 से नीचे की गिरावट 47,800 (पिछले दिन का निचला स्तर) के लिए दरवाजा खोल सकती है।
