Nifty Trading Plan : निफ्टी कल क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 से ऊपर नहीं टिक सका। सपाट बंद हुआ लेकिन सीमित दायरे में कारोबार के बीच लगातार 22,800 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। कल भी बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया और 49,500 से ऊपर जाता नजर आया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 22,800 से ऊपर बना रहता है तो यह 23,000 (शुरुआत में) और फिर 23,100-23,200 की ओर ऊपर बढ़ने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, अगर यह 22,800 से नीचे गिरता है तो 22,700 और फिर 22,500 की ओर गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी 49,500 से ऊपर टिकने में सफल होता है,तो 50,000-50,150 (50-दिवसीय और 200-डे ईएमए) का जोन अहम होगा। वहीं अगर निफ्टी 49,500 से नीचे गिरता है तो आगामी सत्रों में इसके लिए 49,000 का स्तर पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
