Get App

Trading Plan: क्या बैंक निफ्टी, बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन रखेगा जारी?

Trading Strategy : चार्ट पैटर्न ऊपर की ओर रुझान कायम रहने की संभावना का संकेत देता है। इसकी पुष्टि अगले आज के सत्र में हो सकती है। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है कि कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 10:21 AM
Trading Plan: क्या बैंक निफ्टी, बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन रखेगा जारी?
Nifty Trading Plan : सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,800, 50,193, 50,700 पर रेजिस्टेंस और 48,800, 48,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,700-49,740 पर खरीदें

Market Trend : 12 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी ने इंट्राडे लो से शानदार रिकवरी की। कल बैंक निफ्टी मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में हल्की गिरावट रही। चार्ट पैटर्न ऊपर की ओर रुझान कायम रहने की संभावना का संकेत देता है। इसकी पुष्टि अगले आज के सत्र में हो सकती है। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है कि कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में बना हुआ है। अगर निफ्टी 50 आगामी कारोबारी सत्रों में 23,000 का बचाव कर ले जाता है तो ऊपर की तरफ 23,150-23,300 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर यह निर्णायक रूप से 23,000 से नीचे गिरता है तो 22,800 की ओर गिरावट देखने को मिल सकती है जो कि निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है। अगर बैंक निफ्टी में रिकवरी आगे बढ़ती है तो ऊपर की तरफ 49,700 पर पहला रेजिस्टेंस होगा। उसके बाद 50,000 पर अगला रेजिस्टेंस होगा। नीचे की ओर 49,000 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 48,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

निफ्टी में रणनीति

एसबीआई सिक्योरिटीज के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,180, 23,367, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,750, 22,500 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 23,080-23,140 के बीच खरीदें, 23,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,300-23,360 का लक्ष्य रखें।

मिरे एसेट शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,160, 23,200 पर रेजिस्टेंस और 23,040, 23,000

सब समाचार

+ और भी पढ़ें