Nifty Trading Plan For October 10 : निफ्टी 50 मज़बूत टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के सहारे एक मज़बूत स्थिति में बना हुआ है। हालांकि निकट भविष्य में इसमें कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,200-25,250 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक और मजबूत चाल 25,450-25,500 और उसके बाद 25,670 के स्तर तक पहुंच सकती है। हालांकि, निफ्टी के लिए 25,000-24,900 के स्तर पर सपोर्ट कायम है। इस बीच, बैंक निफ्टी को 57,000 की ओर अपनी तेजी फिर से शुरू करने के लिए 56,300-56,500 के स्तर को पार करना होगा। तब तक,यह 56,000-58,000 के सपोर्ट दायरे में कंसोलीडेट हो सकता है।