Nifty Trading Strategy : 15 मई को निफ्टी में एक अच्छा कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला। इसने बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। पॉजिटिव मोमेंटम इंडीकेटरों के साथ-साथ बुलिश कैंडर का फॉर्मेशन और हायर हाईज और लोज की गठन की कॉन्टिन्यूटी ने सूचकांक में आगे और तेजी के संकेत दिए हैं। आगामी सत्रों में निफ्टी के 25,200-25,300 की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जबकि इसके लिए 24,860 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसके बाद 24,500 पर निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी को 56,000-56,100 की ओर बढ़ने के लिए 55,500 के रेजिस्टेंस जोन को पार करना होगा। वहीं, इसके लिए 55,000-54,800 के स्तर पर सपोर्ट है।