Nifty Trading Plan : लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद 24 दिसंबर को निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। इंडेक्स को 23,650-23,900 (सोमवार के कारोबार के हाई और लो के करीब) की तत्काल रेंज तोड़ने की जरूरत है। निचले बैंड को तोड़ने से यह 23,500 और फिर 23,263 (नवंबर के निचले स्तर) तक गिर सकता है। वहीं, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 23,900 और फिर उसके बाद 24,100 पर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस है। इसी तरह अगर बैंक निफ्टी निर्णायक रूप से 50,600-51,600 की सीमा को किसी भी तरफ से तोड़ता है, तो उसे मजबूत दिशा मिलने की उम्मीद है।
