Nifty Trading Plan : 26 दिसंबर को एक सीमित दायरे और वोलेटाइल सत्र के बाद निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी सपाट बंद हुए। निफ्टी 50 लगातार तीन दिनों से 23,650-23,850 के दायरे में है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेंज के निचले बैंड (23,650) से नीचे जाने पर निफ्टी 23,500 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर जा सकता है, लेकिन ऊपरी बैंड (23,850) को निर्णायक रूप से पार करने पर यह तत्काल अवधि में निफ्टी 24,000 की ओर जा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 51,750 पर एक रजिस्टेंस है। इस स्तर से ऊपर जाने पर इंडेक्स 52,000-52,100 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 51,000 से नीचे गिरने से इंडेक्स पिछले सप्ताह के निचले स्तर पर वापस आ सकता है।
