Get App

Trading Plan: क्या नई सीरीज में निफ्टी पार कर पाएगा 23850 का स्तर,बैंक निफ्टी जा पाएगा 51750 के ऊपर?

Market trend: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेंज के निचले बैंड (23,650) से नीचे जाने पर निफ्टी 23,500 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर जा सकता है, लेकिन ऊपरी बैंड (23,850) को निर्णायक रूप से पार करने पर यह तत्काल अवधि में निफ्टी 24,000 की ओर जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:46 AM
Trading Plan: क्या नई सीरीज में निफ्टी पार कर पाएगा 23850 का स्तर,बैंक निफ्टी जा पाएगा 51750 के ऊपर?
चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,050, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,650, 23,500 पर सपोर्ट है। 24,050 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें

Nifty Trading Plan : 26 दिसंबर को एक सीमित दायरे और वोलेटाइल सत्र के बाद निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी सपाट बंद हुए। निफ्टी 50 लगातार तीन दिनों से 23,650-23,850 के दायरे में है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रेंज के निचले बैंड (23,650) से नीचे जाने पर निफ्टी 23,500 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) की ओर जा सकता है, लेकिन ऊपरी बैंड (23,850) को निर्णायक रूप से पार करने पर यह तत्काल अवधि में निफ्टी 24,000 की ओर जा सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 51,750 पर एक रजिस्टेंस है। इस स्तर से ऊपर जाने पर इंडेक्स 52,000-52,100 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 51,000 से नीचे गिरने से इंडेक्स पिछले सप्ताह के निचले स्तर पर वापस आ सकता है।

गुरुवार, 26 दिसंबर को निफ्टी 23 अंक बढ़कर 23,750 पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 62 अंक गिरकर 51,171 पर आ गया था। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही थी। एनएसई पर 1,010 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,494 शेयरों में गिरावट आई थी।

निफ्टी पर रणनीति

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,050, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,650, 23,500 पर सपोर्ट है। 24,050 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें, 24,200 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,200 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें