Nifty Trading Plan : 30 अक्टूबर को 24,500 पर रजिस्टेंस का सामना करने के बाद निफ्टी में बिक्री दबाव देखने को मिला। 31 अक्टूबर को होने वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों के एक्सपायरी से पहले बाजार 0.50 फीसदी गिर गया । मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स में तब तक कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा जब तक ये 24,500 के स्तर को पार नहीं कर लेता। 24,500 का स्तर पार होने के बाद निफ्टी में 24,750 का स्तर भी मुमकिन है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 24,200-24,000 पर सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी को ऊपर की ओर 52,600 की तरफ बढ़ने के लिए 51,500 के (लगभग 20-डे एसएमए) के ऊपर टिकना होगा। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 51,100 पर तत्काल सपोर्ट है जो इसका 100-डे ईएमए भी है।
