Get App

Trading Plan: क्या 26100 के ऊपर टिक रह पाएगा निफ्टी और Bank Nifty 59500 की तरफ बढ़ पाएगा?

Nifty Trend: निफ्टी के 26,100 के ऊपर टिके रहने उम्मीद है, बशर्ते यह 26,000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन में बना रहे। 26,100 से ऊपर जाने पर इसके 26300 तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए 25,950–25,850 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 10:50 AM
Trading Plan: क्या 26100 के ऊपर टिक रह पाएगा निफ्टी और Bank Nifty 59500 की तरफ बढ़ पाएगा?
सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 59,600, 60,200 पर रेजिस्टेंस और 58,800, 58,700 पर सपोर्ट है

Stock Market trend : निफ्टी का चार्ट सेटअप बुल्स के पक्ष में है। इसके सभी बड़े मूविंग एवरेज पॉजिटिव दिख रहे हैं। मोमेंटम इंडिकेटर्स मज़बूत बाय सिग्नल दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी 26,100 (अक्टूबर हाई)के स्तर को फिर से हासिल करते हुए इसके ूपर टिकने में कामयाब रहेगा। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि यह 26,000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन में बना रहे। 26,100 से ऊपर जाने पर इसके 26300 तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए 25,950–25,850 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है।

इस बीच, एक्सपोर्ट्स का ये भी कहना है कि बैंक निफ्टी अब एक खुले आसमान में है। इसके लिए 58,800–58,700 के जोन में सपोर्ट है। अब यह हमें 59,500–59,600 ज़ोन की ओर बढ़ता नजर आ सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 26,200, 26,350 पर रेजिस्टेस और 25,900, 25,850 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 26,020–26,080 के आसपास खरीदें, 25,880 के स्टॉप-लॉस के साथ, 26,250 का टारगेट रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें