Stock Market trend : निफ्टी का चार्ट सेटअप बुल्स के पक्ष में है। इसके सभी बड़े मूविंग एवरेज पॉजिटिव दिख रहे हैं। मोमेंटम इंडिकेटर्स मज़बूत बाय सिग्नल दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी 26,100 (अक्टूबर हाई)के स्तर को फिर से हासिल करते हुए इसके ूपर टिकने में कामयाब रहेगा। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि यह 26,000 के साइकोलॉजिकल ज़ोन में बना रहे। 26,100 से ऊपर जाने पर इसके 26300 तक जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके लिए 25,950–25,850 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है।
