Nifty Trading Plan for October 09 : निफ्टी में कल कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन कुल मिलाकर इसका रुझान अनुकूल बना हुआ है, क्योंकि इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसलिए,अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,200-25,250 के दायरे से बाहर निकलने में कामयाब होता है,तो 25,450 (सितंबर का हाई) की ओर तेज़ी संभव है। ऐसा न होने तक 25,000-24,900 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।