Get App

Trading Plan: क्या निफ्टी 25000 का स्तर बरकरार रख पाएगा, कंसोलीडेशन के बीच बैंक निफ्टी 55800 से ऊपर बना रह पाएगा?

Trading Plan : अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,200-25,250 के दायरे से बाहर निकलने में कामयाब होता है,तो 25,450 (सितंबर का हाई) की ओर तेज़ी संभव है। ऐसा न होने तक 25,000-24,900 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 9:03 AM
Trading Plan: क्या निफ्टी 25000 का स्तर बरकरार रख पाएगा, कंसोलीडेशन के बीच बैंक निफ्टी 55800 से ऊपर बना रह पाएगा?
एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,200, 25,250, 25,448 पर रेजिस्टेंस और 24,900, 24,850 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 25,040-25,120 के आसपास खरीदें

Nifty Trading Plan for October 09 : निफ्टी में कल कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन कुल मिलाकर इसका रुझान अनुकूल बना हुआ है, क्योंकि इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसलिए,अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,200-25,250 के दायरे से बाहर निकलने में कामयाब होता है,तो 25,450 (सितंबर का हाई) की ओर तेज़ी संभव है। ऐसा न होने तक 25,000-24,900 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।

इस बीच, बैंक निफ्टी में भी मुनाफावसूली देखी गई, जो उम्मीद के मुताबिक ही थी। लेकिन इसका रुझान अभी भी ऊपर की ओर है। बैंकिंग इंडेक्स को 55,700-55,600 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। जब तक यह सपोर्ट बना रहता है, 56,300-56,500-56,800 के स्तर पर नज़र रखनी होगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर से नीचे जाने पर मंदड़ियों को कुछ मजबूती मिल सकती है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,200, 25,250, 25,448 पर रेजिस्टेंस और 24,900, 24,850 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 25,040-25,120 के आसपास खरीदें, 24,980 के स्टॉप-लॉस के साथ, 25,280 का टारेगट सेट करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें