Nifty Trading Plan : 11 अप्रैल को बुल्स में जोश देखने को मिला। जिससे निफ्टी 22,800 के पार चला गया और बैंक निफ्टी 51,000 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला। निफ्टी 50 ने बुलिश बेल्ट होल्ड जैसा पैटर्न बनाया,जबकि बैंक निफ्टी ने वीकली स्केल पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई। इसलिए, जब तक निफ्टी 50 इंडेक्स 22,700 (पिछले दिन का निचला स्तर) से ऊपर बना रहेगा,तब तक निफ्टी के 23,000 की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। 23000 का स्तर पार होने पर निफ्टी के लिए 23,200-23,500 का ज़ोन अगला लक्ष्य हो सकता है। बैंक निफ्टी तकनीकी रूप से निफ्टी 50 इंडेक्स से ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रहा है। निफ्टी बैंक अब 51,500-52,000 और उसके बाद 52,800 की ओर बढ़ने को लिए तैयार दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 50,600 के ज़ोन के आसपास सपोर्ट दिख रहा है।
