Get App

Trading Plan : क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी 15 अप्रैल को अपनी तेजी जारी रख पाएंगे?

Bank Nifty Trend: बैंक निफ्टी तकनीकी रूप से निफ्टी 50 इंडेक्स से ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रहा है। निफ्टी बैंक अब 51,500-52,000 और उसके बाद 52,800 की ओर बढ़ने को लिए तैयार दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 50,600 के ज़ोन के आसपास सपोर्ट दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 10:38 AM
Trading Plan : क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी 15 अप्रैल को अपनी तेजी जारी रख पाएंगे?
Trading plan : जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,300, 51,800 पर रेजिस्टेंस और 50,600, 50,300 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 51,330 से ऊपर खरीदें

Nifty Trading Plan : 11 अप्रैल को बुल्स में जोश देखने को मिला। जिससे निफ्टी 22,800 के पार चला गया और बैंक निफ्टी 51,000 से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला। निफ्टी 50 ने बुलिश बेल्ट होल्ड जैसा पैटर्न बनाया,जबकि बैंक निफ्टी ने वीकली स्केल पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई। इसलिए, जब तक निफ्टी 50 इंडेक्स 22,700 (पिछले दिन का निचला स्तर) से ऊपर बना रहेगा,तब तक निफ्टी के 23,000 की ओर बढ़ने की संभावना बनी रहेगी। 23000 का स्तर पार होने पर निफ्टी के लिए 23,200-23,500 का ज़ोन अगला लक्ष्य हो सकता है। बैंक निफ्टी तकनीकी रूप से निफ्टी 50 इंडेक्स से ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रहा है। निफ्टी बैंक अब 51,500-52,000 और उसके बाद 52,800 की ओर बढ़ने को लिए तैयार दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 50,600 के ज़ोन के आसपास सपोर्ट दिख रहा है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,200 पर रेजिस्टेंस और 22,600, 22,500 पर सपोर्ट है। 22,500 के आसपास निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,000 पर स्टॉप-लॉस रखें और 23,300 के आसपास मुनाफावसूली करें।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,200 पर रेजिस्टेंस और 22,600, 22,400 पर सपोर्ट है। 22,700 के आसपास निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,550 पर स्टॉप-लॉस रखें, 22,950-23,200 का लक्ष्य रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें