Get App

Trading Stratgey: ये 9 शेयर शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं मुनाफा, एक्सपर्ट से जानिए टारगेट और स्टॉप लॉस

Trading Stratgey: शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के बाद भी 9 शेयरों में मुनाफे की संभावना दिख रही है। कोटक सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने टारगेट और स्टॉप लॉस के साथ शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की स्ट्रैटेजी बताई है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 20, 2025 पर 10:53 PM
Trading Stratgey: ये 9 शेयर शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं मुनाफा, एक्सपर्ट से जानिए टारगेट और स्टॉप लॉस
CCL प्रोडक्ट्स के स्टॉक्स में मजबूत Q4 नतीजों के बाद जोरदार तेजी आई है।

Trading Stratgey: शेयर बाजार में 20 मई की बड़ी गिरावट आई। हालांकि, इसके बावजूद कुछ शेयरों में अच्छी स्ट्रैटजी के साथ शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग करके मुनाफा कमाने का मिल सकता है। कोटक सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अमोल अठावले 9 शेयरों के बारे में ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बता रहे हैं, जिन पर ट्रेडर बुधवार (21 मई 2025) को गौर कर सकते हैं।

1. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) | मौजूदा कीमत: ₹122.52

SAIL ने हाल ही में तेज बढ़त के बाद कुछ समय से कंसोलिडेशन दिखाया है। चार्ट पैटर्न के हिसाब से यह बुलिश कंटिन्यूएशन की ओर इशारा करता है। स्टॉक अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ है, जो अच्छा संकेत है। ₹118 का स्तर ट्रेंड-डिसाइडर है। इसके ऊपर बने रहने पर यह ₹131 तक जा सकता है।

  • स्ट्रैटेजी: Buy
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें