Trading plan : 23 अगस्त तक लगातार सात दिनों तक निफ्टी ने सकारात्मक रुख बनाए रखा और 24,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में 24,950-25,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेशन हो सकता है। निफ्टी के लिए 24,700-24,600 रेंज में तत्काल सपोर्ट बना हुआ है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 50,700-50,800 ज़ोन में सपोर्ट है। ये इंडेक्स अब 51,500 की ओर बढ़ता दिख सकता है।
