Get App

Trading Strategy : Nifty फिर से हासिल कर सकता है 24950 का स्तर, Bank Nifty में 51500 का लेवल संभव

Futures & Options : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24800 के स्तर से ऊपर बना रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में 24,950-25,000 का लेवल देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेंशन हो सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,700-24,600 के रेंज में बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 10:05 AM
Trading Strategy : Nifty फिर से हासिल कर सकता है 24950 का स्तर, Bank Nifty में 51500 का लेवल संभव
Stock Market : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बैंक निफ्टी ने डबल बॉटम पैटर्न बनाने के बाद वापसी की है। इंडेक्स के लिए अच्छा संकेत है

Trading plan : 23 अगस्त तक लगातार सात दिनों तक निफ्टी ने सकारात्मक रुख बनाए रखा और 24,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में 24,950-25,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेशन हो सकता है। निफ्टी के लिए 24,700-24,600 रेंज में तत्काल सपोर्ट बना हुआ है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 50,700-50,800 ज़ोन में सपोर्ट है। ये इंडेक्स अब 51,500 की ओर बढ़ता दिख सकता है।

शुक्रवार को निफ्टी 12 अंक बढ़कर 24,823 पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 52 अंक गिरकर 50,933 पर आ गया था। एनएसई पर लगभग 1,254 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 1,116 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई थी।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजारों में पूरे तेजी रही। नतीजतन, निफ्टी 50 इंडेक्स ने सप्ताह का अंत में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के साथ-साथ हैवीवेट और बैंकिंग शेयरों की सक्रिय भागीदारी ने एक ठोस आधार बना दिया है जिससे मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें