Get App

Nifty and nifty bank today : 24650 से ऊपर टिका रह सकता है निफ्टी, कंसोलीडेशन के बीच बैंक निफ्टी के भी 50,500 के आसपास रहने की उम्मीद

Trading plan : बाजार में कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है। अगर इस कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स 24,650 से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में इसमें 24,800-24,900 के स्तर से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 24,500 पर सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 10:35 AM
Nifty and nifty bank today  : 24650 से ऊपर टिका रह सकता है निफ्टी, कंसोलीडेशन के बीच बैंक निफ्टी के भी 50,500 के आसपास रहने की उम्मीद
Nifty setup : निफ्टी ने 24,656 और 24,350 के बीच के अंतर को सफलतापूर्वक भर लिया है और अब 24,700 पर अपने तत्काल रजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है। इस लेवल के आसपास पहले बिकवाली का काफी दबाव देखने को मिला है

Trading Plan : 20 अगस्त को बाजार पर बुल्स ने अपना नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी कल 24,700 के स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। जिसके चलते डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना और लगातार तीन दिनों तक हायर टॉप और हायर बॉटम का सिलसिला जारी रहा। अगर कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी 24,650 से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में 24,800-24,900 के स्तर से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए 24,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी को 51,000 से आगे बढ़ने के लिए 50,500 से ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके लिए 50,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।

मंगलवार को निफ्टी 126 अंक चढ़कर 24,699 पर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी 435 अंक उछलकर 50,803 पर बंद हुआ। एनएसई पर 1,494 शेयरों में तेजी आई, जबकि 881 शेयरों में गिरावट आई।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज के प्रमुख अपूर्व शेठ का कहना है कि निफ्टी ने अपने हालिया ट्रेडिंग रेंज से ब्रेकआउट की पुष्टि की है और दो सप्ताह के हाई से ऊपर मजबूती से कारोबार कर रहा है। डेली चार्ट पर, 10-डे और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) का एक तेजी वाला क्रॉसओवर अच्छे संकेत दे रहा है। तेज गिरावट के बाद, निफ्टी अब हायर हाई और हायर लो की एक सीरीज बना रहा है, जो इसकी तेजी की संरचना को और मजबूत करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें