Trading Plan : 20 अगस्त को बाजार पर बुल्स ने अपना नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी कल 24,700 के स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। जिसके चलते डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना और लगातार तीन दिनों तक हायर टॉप और हायर बॉटम का सिलसिला जारी रहा। अगर कंसोलीडेशन के बीच निफ्टी 24,650 से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में 24,800-24,900 के स्तर से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए 24,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी को 51,000 से आगे बढ़ने के लिए 50,500 से ऊपर बने रहने की जरूरत है। इसके लिए 50,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।
