Market Trend : 11 फरवरी को निफ्टी और बैंक निफ्टी में काफी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। कल डेली चार्ट पर बना लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न और आरएसआई में निगेटिव क्रॉसओवर,कमजोरी का संकेत देता है। मंदी की भावना को देखते हुए बाजार जानकार बढ़त पर बेचने की रणनीति की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी वापस उछलता है तो 23,250-23,300 के जोन में इसके लिए रेजिस्टेंस हो सकता है। लेकिन अगर यह 23,000 के सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो गिरावट 22,800 तक और उसके आगे भी बढ़ सकती है। इसी तरह,अगर बैंक निफ्टी 49,250 अंक (बोलिंगर बैंड की मध्य रेखा) को बनाए रखने में विफल रहता है, तो बिकवाली का दबाव 48,900 तक बढ़ सकता है। हालांकि, यदि यह 49,250 से ऊपर बना रहता है, तो सूचकांक 50,000 अंक की ओर बढ़ सकता है।
