Trading Strategy : US ट्रेड डील के चलते बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। बाजार में लगातार छठवें सेशन में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। IT,मेटल और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। INDIA VIX में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में लगातार छठे सत्र में करेक्शन/कंसोलिडेशन देखने के मिल रहा है। लेकिन अभी भी निफ्टी और बैंक निफ्टी अहम लेवल के ऊपर दिख रहे हैं। आज मार्केट ब्रेथ थोड़ी खराब हुई है। लेकिन अभी भी चिंता वाला मामला नहीं दिख रहा है। FMCG शेयरों में आज अच्छी तेजी है। लेकिन कुछ बैंकिंग और IT शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा है।
