Nifty 50 News: देश की 50 बड़ी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव के इंडेक्स निफ्टी 50 में बदलाव हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की 23 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट (Trent) और पब्लिक सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) की एंट्री हो सकती है। ये दोनों शेयर डिविस लैब (Divi's Lab) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह ले सकते हैं। निफ्टी के इंडेक्स में किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर होगा, इसे लेकर समय-समय पर एनएसई की कमेटी पर विचार करती है और इस बार यह आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर होगा और ये बदलाव सितंबर से प्रभावी होंगे।