Get App

Nifty 50 से इन शेयरों की होगी विदाई, तो इनकी होगी एंट्री, ऐसे हुआ कैलकुलेशन

Nifty 50 News: निफ्टी के इंडेक्स में बदलाव हो सकता है। जैसे कि निफ्टी 50 में जो 50 स्टॉक्स हैं, अगले महीने से वे कौन-कौन होंगे, इसका खुलासा जल्द होने वाला है। जेएम फाइनेंशियल ने अपने कैलकुलेशन के आधार पर दो स्टॉक्स का अनुमान तो लगाया है लेकिन दो और स्टॉक्स हैं, जो कतार में हैं। जानिए कौन-कौन से स्टॉक्स हैं? वहीं निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक में क्या बदलाव हो सकते हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 8:15 PM
Nifty 50 से इन शेयरों की होगी विदाई, तो इनकी होगी एंट्री, ऐसे हुआ कैलकुलेशन
Nifty 50 News: देश की 50 बड़ी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव के इंडेक्स निफ्टी 50 में बदलाव हो सकता है।

Nifty 50 News: देश की 50 बड़ी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव के इंडेक्स निफ्टी 50 में बदलाव हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की 23 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट (Trent) और पब्लिक सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) की एंट्री हो सकती है। ये दोनों शेयर डिविस लैब (Divi's Lab) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह ले सकते हैं। निफ्टी के इंडेक्स में किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर होगा, इसे लेकर समय-समय पर एनएसई की कमेटी पर विचार करती है और इस बार यह आज इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने पर होगा और ये बदलाव सितंबर से प्रभावी होंगे।

Trent और BEL में आएगा इतना निवेश

जेएम फाइनेंशियल के एनालिसिस के मुताबिक निफ्टी 50 में ट्रेंट और बीईएल शामिल होते हैं तो इमें 91.7 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलटीआईमाइंडट्री और दिग्गज फार्मा कंपनी डिविस लैब के बाहर होने से इनसे 42.6 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। ट्रेंट में 52.3 करोड़ डॉलर और बीईएल में 39.4 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है जबकि एलटीआईमाइंडट्री से 20.5 करोड़ डॉलर और डिविस लैब से 22.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है।

Jio Financial और Zomato भी हैं कतार में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें