Get App

Trent Shares: 9% क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का शेयर, इस कारण बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने भी घटाई रेटिंग

Trent Shares: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 4 जुलाई को 9% तक क्रैश हो गए। यह गिरावट कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी की चेतावनी के बाद आई है। ट्रेंट ने AGM में संकेत दिया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग 20% के आस-पास रहने की उम्मीद है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 9:45 AM
Trent Shares: 9% क्रैश हुआ टाटा ग्रुप का शेयर, इस कारण बेचने की लगी होड़, ब्रोकरेज ने भी घटाई रेटिंग
Trent Shares: नुवामा ने ट्रेंट के शेयर पर अपनी रेटिंग को "Buy" से घटाकर "Hold" कर दी है

Trent Shares: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 4 जुलाई को 9% तक क्रैश हो गए। यह गिरावट कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी की चेतावनी के बाद आई है। ट्रेंट ने AGM में संकेत दिया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग 20% के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह आंकड़ा कंपनी के पिछले 5 वर्षों के 35% के कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से काफी कम है।

यह भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है कि ट्रेंट ने इससे पहले एक एनालिस्ट मीट में यह कहा था कि उसके लिए 25% CAGR के रेवेन्यू ग्रोथ लंबे समय तक बनाए रखना संभव है।

AGM में दिए गए इस नए आउटलुक के बाद, ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने ट्रेंट के लिए वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमानों में क्रमशः 5% और 6% की कटौती की है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) अनुमानों में भी 9% और 12% की कटौती की गई है।

नुवामा ने ट्रेंट के शेयर पर अपनी रेटिंग को "Buy (खरीदें)" से घटाकर "Hold" कर दी है और इसके साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस 6,627 रुपये से घटाकर 5,884 रुपये कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें