Trent Shares: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 4 जुलाई को 9% तक क्रैश हो गए। यह गिरावट कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ में संभावित मंदी की चेतावनी के बाद आई है। ट्रेंट ने AGM में संकेत दिया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग 20% के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह आंकड़ा कंपनी के पिछले 5 वर्षों के 35% के कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से काफी कम है।
