Get App

Triveni Turbine Share Price: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ब्लॉक डील के चलते जमकर हो रही खरीदारी

Triveni Turbine Share Price: भाप टर्बाइन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) के शेयरों में जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 10:40 AM
Triveni Turbine Share Price: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ब्लॉक डील के चलते जमकर हो रही खरीदारी
Triveni Turbine स्टीम टर्बाइन बनाती है जिसका इस्तेमाल सूगर, स्टील, डिस्टीलरी, वेस्ट टू एनर्जी, बॉयोमॉस, जियोथर्मल, पल्प और पेपर, टेक्सटाइल्स, पॉम तेल, फूड प्रोसेसिंग और केमिकल इत्यादि से जुड़ी इंडस्ट्रीज में होता है। (Image- Triveni Turbine)

Triveni Turbine Share Price: भाप टर्बाइन बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी त्रिवेणी टर्बाइन (Triveni Turbine) के शेयरों में जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। खरीदारी को लेकर पॉजिटिव रूझान कई ब्लॉक डील के चलते हो रहा है जिसके तहत 7.05 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। ब्लॉक डील्स की जानकारी सामने आने के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है।

इसके चलते आज त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर शुरुआती कारोबार में आज 21 सितंबर 5% से अधिक उछाल के साथ 248.20 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गए। कंपनी के लिए यह अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा भाव है।

Central Bank Of India के शेयर 15% से ज्यादा भागे, जानिए क्या है तेजी की वजह

दोनों पार्टियों को नहीं हो पाया खुलासा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें