Get App

ट्रंप फिर देंगे दुनिया को टैरिफ का झटका, 9 जुलाई के बाद नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, भारत के साथ समझौता कब तक?

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे दुनिया के अधिकतर देशों पर टैरिफ को लेकर लागू 90 दिनों की रोक को 9 जुलाई के बाद आगे नहीं बढ़ाएंगे। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही उन देशों को नोटिस भेजेगी, जिन पर ये ट्रेड पेनाल्टी लागू किए जाएंगे। भारत और अमेरिका के बीच शुरुआती व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 12:11 PM
ट्रंप फिर देंगे दुनिया को टैरिफ का झटका, 9 जुलाई के बाद नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, भारत के साथ समझौता कब तक?
Trump Tariffs: ट्रंप ने कहा कि डेडलाइन समाप्त होने से पहले ही सभी देशों को लेटर भेजे जाने शुरू हो जाएंगे

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे दुनिया के अधिकतर देशों पर टैरिफ को लेकर लागू 90 दिनों की रोक को 9 जुलाई के बाद आगे नहीं बढ़ाएंगे। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही उन देशों को नोटिस भेजेगी, जिन पर ये ट्रेड पेनाल्टी लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने अमेरिका के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं किया है, उन्हें ऊंचे टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच शुरुआती व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों देश एक सीमित व्यापार समझौते की घोषणा के लिए तेजी से काम कर रहे हैं, जो आगे अक्टूबर तक एक बड़े द्विपक्षीय व्यापार समझौते का आधार बन सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि समय सीमा समाप्त होने से पहले ही सभी देशों को लेटर भेजे जाने शुरू हो जाएंगे। ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, “हम देखेंगे कि कोई देश हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है। क्या वे अच्छे हैं, क्या वे अच्छे नहीं है। कुछ ऐसे देश हैं जिनके बारे में हमें परवाह नहीं, हम बस उन्हें एक ऊंचा टैरिफ भेज देंगे।”

ट्रंड ने आगे कहा कि इन देशों को जो लेटर भेजे जाएंगे, उनमें लिखा होगा, "बधाई हो, हम आपको अमेरिका में शॉपिंग की इजाजत दे रहे हैं, लेकिन आपको 25%, 35%, 50% या 10% टैरिफ देना होगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें