Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वे दुनिया के अधिकतर देशों पर टैरिफ को लेकर लागू 90 दिनों की रोक को 9 जुलाई के बाद आगे नहीं बढ़ाएंगे। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही उन देशों को नोटिस भेजेगी, जिन पर ये ट्रेड पेनाल्टी लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने अमेरिका के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं किया है, उन्हें ऊंचे टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
