अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 26 प्रतिशत का जवाबी शुल्क यानि रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। लेकिन फार्मा इंपोर्ट को इससे बाहर रखा है। इसके चलते भारतीय फार्मा कंपनियों ने राहत की सांस ली है, जिसका असर इनके शेयरों पर दिख रहा है। बाजार को फार्मा सेक्टर पर 10% टैरिफ लगने का अनुमान था। अब जे.बी. केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, नैटको फार्मा लिमिटेड और ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड जैसे निफ्टी फार्मा इंडेक्स के शेयरों में अगले 12 महीनों में सबसे अधिक उछाल की संभावना है।