Get App

Trump Tariff: अमेरिका ने 25% टैरिफ से इंडिया को चौंकाया, जानिए निवेशकों को अब क्या करना चाहिए

डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई की शाम इंडिया पर टैरिफ बम फोड़ा। उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ और पेनाल्टी लगाने का ऐलान किया। उम्मीद की जा रही थी कि इंडिया और अमेरिका में टैरिफ को लेकर डील हो जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:09 AM
Trump Tariff: अमेरिका ने 25% टैरिफ से इंडिया को चौंकाया, जानिए निवेशकों को अब क्या करना चाहिए
अमेरिकी टैरिफ का इंडिया के उन सेक्टर्स के एक्सपोर्ट्स पर ज्यादा असर पड़ेगा, जिनमें लेबर (labour) का ज्यादा इस्तेमाल होता है।

अमेरिका ने इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। भारत में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर इतना ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा है कि रूस से क्रूड ऑयल और डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने के लिए भारत पर पेनाल्टी भी लगेगी। इसका मतलब है कि अमेरिका इंडियन गुड्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। फिर पेनाल्टी भी लगाएगा। पेनाल्टी कितनी लगेगी और किस तरह से लगेगी, इस बारे में तस्वीर साफ नहीं है। ट्रंप के इस ऐलान का बड़ा असर 30 जुलाई को रुपये पर देखने को मिला। हालांकि, रुपया बीते दिन से बड़े दबाव में था। 31 जुलाई को इंडियन स्टॉक मार्केट्स में भी बड़ी गिरावट दिखी।

स्टॉक  मार्केट्स में बड़ी गिरावट

Trump Tariffs का इंडिया के उन सेक्टर्स के एक्सपोर्ट्स पर ज्यादा असर पड़ेगा, जिनमें लेबर (labour) का ज्यादा इस्तेमाल होता है। कुल एक्सपोर्ट्स में कमी आएगी। 25 फासदी टैरिफ का असर ग्रोथ के आउटलुक पर भी पड़ेगा। इसका मतलब है कि स्टॉक मार्केट्स पर दबाव बढ़ेगा। इनवेस्टर्स को मार्केट में उतारचढ़ाव के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। 31 जुलाई को Nifty 0.74 फीसदी यानी 185 प्वाइंट्स गिरकर 24,669 पर ओपन हुआ। Sensex भी 0.74 फीसदी यानी 623 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 80,800 पर खुला।

पेनाल्टी लगाने का असली मकसद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें