अमेरिका ने इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। भारत में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर इतना ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा है कि रूस से क्रूड ऑयल और डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने के लिए भारत पर पेनाल्टी भी लगेगी। इसका मतलब है कि अमेरिका इंडियन गुड्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। फिर पेनाल्टी भी लगाएगा। पेनाल्टी कितनी लगेगी और किस तरह से लगेगी, इस बारे में तस्वीर साफ नहीं है। ट्रंप के इस ऐलान का बड़ा असर 30 जुलाई को रुपये पर देखने को मिला। हालांकि, रुपया बीते दिन से बड़े दबाव में था। 31 जुलाई को इंडियन स्टॉक मार्केट्स में भी बड़ी गिरावट दिखी।
