अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी टैरिफ पॉलिसी बदलने को तैयार हो गए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि वह चीन के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाने को तैयार हैं। उन्होंने यह माना कि बहुत ज्यादा टैरिफ की वजह से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार ठप पड़ गया है। ट्रंप के इस बयान को बहुत अहम माना जा रहा है। अगर टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन किसी समझौते के लिए तैयार हो जाते हैं तो यह न सिर्फ दोनों देशों बल्कि ग्लोबल इकोनॉमी के लिए बहुत फायदेमंद होगा। इससे भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स में बड़ा उछाल आएगा। अप्रैल में ट्रंप के टैरिफ का ऐलान करने के बाद से ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। इसका असर स्टॉक मार्केट्स पर भी पड़ा है।