अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश में बनी कारों और ऑटो पार्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसका इंडियन ऑटो इंडस्ट्री पर असर पड़ सकता है। ऑटो पार्ट्स बनाने वाली इंडियन कंपनियों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा। इस बारे में एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का इंडियन ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इस बारे में क्रिसिल ने भी एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि व्हीकल बनाने वाली इंडियन कंपनियों पर इसका मामूली असर पड़ेगा, जबकि ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों पर इसका थोड़ा असर पड़ेगा।