Get App

Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ का नहीं बल्कि पेनाल्टी का मार्केट पर पड़ेगा ज्यादा असर

डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ का तो ऐलान कर दिया है, लेकिन पेनाल्टी कितनी लगेगी यह नहीं बताया है। यह पेनाल्टी मार्केट्स को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है। टैरिफ के ऐलान का असर सबसे पहले डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों पर दिखा। 31 जुलाई को स्टॉक मार्केट्स कमजोर खुले

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 1:39 PM
Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ का नहीं बल्कि पेनाल्टी का मार्केट पर पड़ेगा ज्यादा असर
ट्रंप ने जिस दिन से राष्ट्रपति पद की शपथ ली, उस दिन के बाद से लिए गए उनके अप्रत्याशित फैसलों ने मार्केट की स्थिरिता को चोट पहुंचाई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडिया पर टैरिफ के ऐलान का असर सबसे पहले रुपये पर दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। ट्रेडिंग खत्म होने पर रुपया गिरकर 87.42 पर आ गया जो पहले 86.82 पर था। ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले इंडिया पर टैरिफ का ऐलान कर दिया। उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ के साथ इंडिया पर पेनाल्टी भी लगाई है।

इन सेक्टर पर पड़ेगा ज्यादा असर

Donald Trump ने रूस से तेल खरीदने के लिए इंडिया और चीन की आलोचना की। लेकिन, उन्होंने Penalties के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। इसका असर शेयर बाजार में देखने को मिला। उन कंपनियों के स्टॉक्स पर ज्यादा असर पड़ा जो अमेरिका को एक्सपोर्ट करती हैं। टेक्सटाइल्स, फुटवीयर और फर्निचर कंपनियों पर ज्यादा असर पड़ने का अनुमान है। ज्यादा टैरिफ की वजह से इन कंपनियों के प्रोडेक्ट्स अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे। इससे वियतनाम, चीन और दूसरे देशों के प्रोडक्ट्स से प्रतिस्पर्धा करने की उनकी क्षमता कम हो जाएगी।

जीडीपी की ग्रोथ में कमी आ सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें