अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडिया पर टैरिफ के ऐलान का असर सबसे पहले रुपये पर दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरकर चार महीने के निचले स्तर पर आ गई। ट्रेडिंग खत्म होने पर रुपया गिरकर 87.42 पर आ गया जो पहले 86.82 पर था। ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले इंडिया पर टैरिफ का ऐलान कर दिया। उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ के साथ इंडिया पर पेनाल्टी भी लगाई है।
