Trade war : मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। दिन के हाई से निफ्टी 125 अंक तो बैंक निफ्टी 500 अंक से ज्यादा फिसला है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी कर रहे हैं जोश में हैं। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX आज 7 फीसदी फिसला है। ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी ऊपर। IT में LTIM, एम्फैसिस और इन्फोसिस एक से दो फीसदी चढ़े हैं। वहीं सरकारी बैंक और FMCG में आज मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।