TVS Motor share price: आज के कमजोर बाजार में भी टीवीएस मोटर कंपनी (TVSL) के शेयरों ने बीएसई पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाते हुए 1235 रुपए का नया 52-वीक हाई लगाया। इस दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये स्टॉक बीएसई पर 50.85 अंक यानी 4.35 फीसदी की तेजी के साथ 1220.70 के स्तर पर दिख रहा है।