Get App

TVS Motor के अच्छे Q4 नतीजे ने दिया बूस्टर डोज-5% भागा स्टॉक, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

TVS Motor share price: फिलिप कैपिटल ने TVSL पर अपनी 'Buy'रेटिंग को बनाए रखी है। फिलिप कैपिटल का मानना है कि टीवीएस मोटर प्रीमियम सेगमेंट और शहरी बाजारों (स्कूटर) के बेहतर प्रदर्शन, बेहतर उत्पाद और सेगमेंट मिक्स, लागत कटौती के साथ ऑपरेटिंग ढ़ाचे में सुधार के साथ इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन करती दिखेगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 05, 2023 पर 1:14 PM
TVS Motor के अच्छे Q4 नतीजे ने दिया बूस्टर डोज-5% भागा स्टॉक, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 1329 करोड़ रुपये रहा है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 757 करोड़ रुपए पर रहा था

TVS Motor share price: आज के कमजोर बाजार में भी टीवीएस मोटर कंपनी (TVSL) के शेयरों ने बीएसई पर 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाते हुए 1235 रुपए का नया 52-वीक हाई लगाया। इस दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास ये स्टॉक बीएसई पर 50.85 अंक यानी 4.35 फीसदी की तेजी के साथ 1220.70 के स्तर पर दिख रहा है।

कंसोलीडेटेड मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा

चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 336 करोड़ रुपये पर रहा है। इस अवध में बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 275 करोड़ रुपए पर रहा था।

रेवेन्यू बढ़कर 8021 करोड़ रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें